1) विस्थापन अथवा प्रतिस्थापन अभिक्रिया
प्रतिस्थापन अभिक्रिया में सबस्टेट अणु से शखलित परमाणु अथवा समूह कोई अन्य परमाणु अथवा समूह दारा विस्थापित हो जाते है इस प्रकार अभिक्रियाओ में बंध बनते है तथा टूटते भी है
उदाहरण
a)नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया
उदाहरण
b) इलेकटानस्नेही प्रतिथापन अभिक्रिया
उदहारण
c) मुकत मूलक प्रतिस्थापन अभिक्रिया
उदहारण
2)योगात्मक अभिक्रिया
इस प्रकार की अभिक्रियाओ में बिना किसी परमाणु अथवा अणु के विलोपन के युग्म अथवा बंधो पर परमाणुओ अथवा अणुओ का योग होता है |योग के प्रक्रम में एक पाई बांध के विलीन होने से दो सिगमा आबंध बनते है
उदहारण
आक्रमणकरी अभिकमर्क के दारा क्रिया आरम्भ के अनुसार इस तीन भागो में विभक्त करते है
उदहारण
3)विलोपन अभिक्रिया
विलोपन अभिक्रिया योगात्मक अभिक्रियाओ के विपरीत है इसमें सब्स्टेट कार्बन परमाणु से संलग्न दो या चार परमाणु विलुप्त होकर दि अथवा तीबांध बनता है इस प्रकार दो सिग्मा बांध विलुप्त् होक़र एक नया पाई आबंध बनाता है
उदहारण_
ऐलिकल हैलाइड अथवा एल्कोहाल से ऐल्किन का बनना।
4)आणिवक पुनविन्यास अभिक्रिया
इस प्रकार की अभिक्रिया में सबस्टेट के कुछ परमाणु अथवा समूह एक स्थिति से दूसरी स्थिति पर जाकर एक नयी संरचना वाला उत्पाद बनाते है इसमें अणु के अन्तगर्त परमाणु अथवा समूहो के पुनविन्यास दारा मूल पदार्थ का समावयवी बनता है
No comments:
Post a Comment