अनुनाद प्रभाव क्या है समझाइये या अनुनाद पर संक्षिप्त् टिप्पणी लिखये या कार्बन डाईऑक्साइड का अनुनाद संरचना बनाइये
अनुनाद (resonance)
जब किसी यौगिक के सभी प्रेक्षित गुणधर्मो की व्याख्या किसी एक संरचना सुन्न दारा नही किया जा सकता है इस स्थिति में अणु को अनुनाद विधि दारा प्रदशिर्त किया जाता है । इसके अणुओ को कोई सम्भव इलेक्टॉनिक सूत्र जिन्हें मेसोमेरिक प्रभाव या प्रेरणिक प्रभाव दारा प्राप्त किया गया है तथा यह माना जाता है की अणु की संरचना इन विभिनन सूत्रओ का संकर है।
उदहारण
काबर्न डाइआक्साइड को साधारणतया निमानांकित सूत्र दारा व्यक्त किया जाता है
कार्बन डाइआक्साइड के अधिकांश गुणो की व्याख्या तो होती है किन्तु सभी गुणों को नही । कार्बन डाईआक्साइड की वास्तविक संरचना नीचे प्रदशित संरचनाओ का अनुनादि संकर है
अत: अनुनाद किसी अणु को दो या अधिक इलेक्टॉनिक सूत्रओ दारा प्रदशित करते की विधि है जिसके उस अणू के सभी गुणधर्मी को व्याख्या हो जाये ।
No comments:
Post a Comment